8 घंटे झमाझम बारिश, फसलों के लिए फायदेमंद, 5 तक बारिश की संभावना

हिसार में भारी बारिश के बाद कई इलाकों में भरा पानी, वाहन चालकों को हुई परेशानी

पाठकपक्ष न्यूज

हिसार, 1 जुलाई : जिले में 8 घंटे रुक-रुककर तेज बारिश हुई। बारिश के कारण शहर के निचले इलाके पूरी तरह से पानी में डूब गए हैं। बारिश से शहर के लोगों को जहां उमस भरी गर्मी से राहत मिली है, वहीं इससे किसानों को फायदा जबरदस्त फायदा होने की संभावना है। बारिश के कारण धान और कपास उत्पादक किसानों को फायदा होगा। वहीं सड़कों पर जलभराव के कारण वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। निचले इलाकों में घरों तक पानी पहुंच गया है। हिसार शहर के दिल्ली रोड, ऑटो मार्केट, कैंप चौक, शांति नगर, मिल गेट रोड, अर्बन एस्टेट, अनाज मंडी रोड, विकास नगर, मॉडल टाउन, विद्युत नगर समेत कई इलाकों में पानी जमा हो गया है। बारिश के कारण लोगों के वाहन सड़क पर ही बंद हो गए। सबसे ज्यादा परेशानी दोपहिया वाहन चालकों को हो रही है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया था कि एक जुलाई से पूरे हरियाणा में मानसून सक्रिय हो जाएगा। इसके चलते हिसार और आसपास के इलाकों हांसी, बरवाला, आदमपुर और अग्रोहा में तेज बारिश देखने को मिली। मॉडल टाउन स्थित जनस्वास्थ्य विभाग कार्यालय पानी में पूरी तरह जलमग्न हो गया। इसी रोड पर पब्लिक हेल्थ के अफसरों के घरों में पानी खड़ा हो गया। अर्बन एस्टेट और सत्या एन्कलेव जैसे पॉश इलाकों में पानी मुख्य मार्गों पर जमा हो गया। सबसे ज्यादा बुरा हाल हिसार की लाइफ लाइन कहे जाने वाले दिल्ली रोड का है। यहां 3 फुट पानी सड़कों पर जमा है। दावा किया जा रहा था कि इस रोड पर बरसाती नाले की सफाई का काम किया गया है मगर एक बारिश ने उन सभी दावों की पोल खोल कर रख दी है। धान की रोपाई पकड़ेगी जोर, लागत खर्च कम होगा

किसानों को बारिश से फायदा ही फायदा है। मानसून की अच्छी बारिश होने से धान की रोपाई जोर पकड़ेगी। किसानों को बारिश का इंतजार था। इससे खेत में नमी बढ़ेगी और पानी लगाने का खर्च कम होगा। वैसे तो हरियाणा में 15 जून से धान की रोपाई शुरू हो चुकी है, लेकिन फिर भी किसानों को बरसात का इंतजार रहता है, ताकि खेत में नमी हो। कृषि विशेषज्ञों के अनुसार इस बार धान की बिजाई बढऩे की संभावना है। वहीं, खेत तैयार करने में 3 से 4 बार बुवाई करनी पड़ती है और खाद का खर्च भी अलग से लगता है। किसानों का मानना है कि धान की फसल को उगाने में ही 15 हजार रुपये प्रति एकड़ का खर्च आता है।

सूर्य नगर में बनाए गए अंडरब्रिज में बरसात के कारण भारी जलभराव, फंसे वाहन 

पाठकपक्ष न्यूज

हिसार, 1 जुलाई :  स्थानीय सूर्य नगर में बनाए गए अंडरब्रिज में बरसात के कारण भारी जलभराव की वजह से यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। अंडरब्रिज में बरसात के पानी में फंसी गाडिय़ों व दोपहिया वाहन चालकों की सहायता के लिए मदद की टीम ने मौके पर पहुंचकर लोगों के वाहन निकलवाने में मदद की। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों के वाहन फंस गए, गाडिय़ों में पानी भर गया, जिस वजह से वाहन बंद हो गए। मदद के अध्यक्ष संजीव भोजराज ने कहा कि उन्होंने पहले ही प्रशासन को चेताया था कि इस अंडरब्रिज में पानी निकासी का प्रबंध नहीं किया गया, जिस वजह बरसात के समय यहां लोगों को दिक्कतें आएंगी। मात्र कुछ घंटों की बरसात में ही अंडरब्रिज के हालात बदतर हो गए। यहां से लोगों का निकलना दुश्वार हो गया और वाहन चालकों के सामने किसी दुर्घटना भी आशंका बनी रही। उन्होंने कहा कि इस ओवरब्रिज एवं अंडरपास के निर्माण में भारी धांधली, लापरवाही बरती गई है, जिस वजह से यह पिछले 7 वर्षों से लोगों के लिए जी का जंजाल बन गया है। इस दौरान संस्था के सदस्य संदीप, रवि गडाई, रमेश, देशमुख उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.