हिसार प्रेस क्लब ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का किया अभिनंदन

भाजपा ने हर वर्ग की चिंता करते हुए शहरों व गांवों की तस्वीर बदलने का काम किया : नायब सिंह सैनी

पाठकपक्ष न्यूज

हिसार, 26 अगस्त :  हिसार प्रेस क्लब द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्यातिथि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का क्लब के सदस्यों ने पुष्पगुच्छ देकर अभिनंदन किया। इस दौरान हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, कैबिनेट मंत्री डॉ. कमल गुप्ता, हांसी के विधायक विनोद भ्याणा व पूर्व मेयर गौतम सरदाना सहित कई वरिष्ठ भाजपा नेता भी उपस्थित रहे। वरिष्ठ पत्रकार देंवेंद्र उप्पल, राज पराशर व इकबाल सिंह ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। इस दौरान देवेंद्र उप्पल ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के विनम्र, सहज व हंसमुख स्वभाव से सभी परिचित हैं। हिसार प्रेस क्लब के तमाम साथियों को विश्वास है कि आपकी सरकार पत्रकारों के हित व कल्याण के लिए सदैव रुचि लेती रही है और भविष्य में बेहतरी के कार्यों में रुचि लेती रहेगी। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के बढ़ते महत्व को देखते हुए प्रशिक्षित, सुयोग्य व अनुभवी युवा पत्रकारों को भी मान्यता देने पर विचार किया जाना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ पत्रकार अमर अग्रवाल को मुख्यमंत्री ने लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से भी सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने जन्माष्टमी की बधाई देते हुए पत्रकारों को कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा हर वर्ग की चिंता की है। शहर के साथ-साथ गांव की तस्वीर बदलने का काम भी किया है। भाजपा द्वारा किए गए विकास कार्यों की चर्चा गांवों की चौपाल पर होती है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को स्वच्छ जल व बिना लाइन में लगे गैस सिलेंडर मिल रहा है। इसके साथ-साथ गांवों में भी बेहतर गुणवत्ता के साथ सडक़ों को चौड़ा करके आवागमन को सरल किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार और राज्य में डबल इंजन की सरकार ने लोगों के जीवन को सुगम बनाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचकर सुझाव ले रहे हैं। राज्य के विकास से संबंधित सभी सुझावों को संकल्प पत्र में शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दस वर्ष पहले मेहनती व ईमानदार युवाओं को नौकरी के लिए भटकना पड़ता था लेकिन भाजपा ने बिना पर्ची-बिना खर्ची युवाओं को नौकरी देकर उनको सशक्त किया है।  कार्यक्रम के अंत में हिसार के प्रेेस क्लब के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को स्मृति चिह् देकर सम्मानित किया। सभी उपस्थित पत्रकारों को भी स्मृति चिह्न से सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.