धमाका इतना तेज था कि घर की छत और दरवाजा उखड़कर गली में जा गिरे
पाठकपक्ष न्यूज
पंचकूला, 4 नवम्बर : हरियाणा के कैथल जिले के गुहला चीका में आज सुबह करीब 4 बजे एक भीषण गैस सिलेंडर ब्लास्ट हुआ। इस हादसे में एक घर पूरी तरह से ध्वस्त हो गया और दो बच्चियों की मौत हो गई। घटनास्थल पर मौजूद लोगों के अनुसार, धमाका इतना जबरदस्त था कि आसपास के घरों के शीशे तक टूट गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार, घर में रखे दो गैस सिलेंडरों में एक साथ विस्फोट हुआ जिससे घर पूरी तरह से ढह गया। मलबे में दबने से एक साल और 17 साल की दो बच्चियों की मौत हो गई। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि परिवार के अन्य दो सदस्य भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें तुरंत गुहला के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसे के आधे घंटे बाद ही एंबुलेंस और दमकल विभाग की टीम पहुंची थी। तब तक आसपास के लोगों ने मिलकर घायलों को मलबे से बाहर निकाल लिया था। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। पड़ोसी बलजीत सिंह ने बताया कि धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि उन्हें लगा कि शायद उनके ही घर में कोई हादसा हुआ है। जब वह घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि उनके पड़ोसी का घर पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है। उन्होंने बताया कि धमाके के कारण कई घरों की दीवारों में दरारें आ गईं और कई घरों के शीशे टूट गए।
Leave a Reply