सब इंस्पेक्टर ने नहर में डूब रही महिला को बचायादीपावली की हवन सामग्री नहर में प्रवाहित करने आई थी महिला, अचानक पांव फिसला

सब इंस्पेक्टर ने नहर में डूब रही महिला को बचायादीपावली की हवन सामग्री नहर में प्रवाहित करने आई थी महिला, अचानक पांव फिसला

पाठकपक्ष न्यूज
हांसी, 16 नवम्बर : सब इंस्पेक्टर ने एक बुजुर्ग महिला को नहर में डूबने से बचा लिया। वीरवार सुबह 10 बजे के
करीब मोची मोहल्ला निवासी 75 वर्षीय बुर्जुग महिला दीपावली की हवन सामग्री को तोशाम रोड पर स्थित

सिवानी फीडर नहर में प्रवाह करने के लिए आई थीं। उस दौरान बुर्जुग महिला बिमला का अचानक पांव फिसल
गया, जिस कारण वह नहर में गिर गई। जैसे ही महिला ने बचाओ, बचाओ की आवाज लगाई। हांसी पुलिस द्वारा
नहर पुल पर ही नाका लगाया हुआ था। जैसे ही महिला के नहर में गिरने की सूचना ट्रैफिक पुलिस के सब
इंस्पेक्टर मनोज कुमार को लगी तो उन्होंने अपनी वर्दी उतार कर नहर में छलांग लगा दी और बड़ी मुश्किल से
महिला को नहर से बारह निकाला। मौके पर मौजूद कांग्रेस पार्टी के नेता तेलु राम जांगड़ा ने कहा कि सब
इंस्पेक्टर मनोज का सराहनीय कार्य किया है। जांगडा ने बताया कि अगर मनोज कुमार नहर में छलांग नहीं
लगाता तो बुर्जुग महिला डूब जाती। उन्होंने सरकार व पुलिस प्रशासन से मांग की है कि ऐसे सब इंस्पेक्टर मनोज
कुमार का हौसला बढ़ाते हुए उन्हें सम्मानित करें ताकि अन्य पुलिस कर्मचारी व अधिकारी भी ऐसे कार्य में आगे
आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.