पाठकपक्ष न्यूज
हिसार, 7 मई : हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सीनियर प्रवक्ता व जिला कन्वीनर बजरंग गर्ग ने कहा कि राजगुरु मार्केट आर्गेनाइजेशन के प्रधान अक्षय मलिक ने अपने सैकंडों साथियों के साथ कांग्रेस भवन में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा व हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए। अक्षय मलिक के कांग्रेस पार्टी में शामिल होने पर भाई जय प्रकाश ने कहा कि अक्षय मलिक हमारे पुराने साथी है, इससे लोकसभा चुनाव में मुझे काफी मजबूती मिलेगी। बजरंग गर्ग ने कहा कि अक्षय मलिक की लोकसभा चुनाव में हिसार विधानसभा में ड्यूटी लगाई गई है। वह अपनी टीम के साथ लोकसभा चुनाव में भाई जयप्रकाश के लिए प्रचार करेंगे। अक्षय मलिक ने कहा कि कांग्रेस पार्टी राष्ट्रीय स्तर की पार्टी है और इसमें शामिल होने पर पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा व प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदय भान जी ने हमें जो मान सम्मान दिया है उसे पाकर हम सभी प्रसन्न हृदय से गदगद है।
Leave a Reply