काम किया है और काम करके दिखाएंगे, चेक कर लो मेरा ट्रैक रिकॉर्ड : नैना चौटाला

पाठकपक्ष न्यूज

हिसार, 9 मई : मैं हरियाणा की राजनीति में जनता की सेवा करने, उनकी समस्याओं का निवारण करवाने और उनके आर्थिक-सामाजिक विकास के लिए आई हूं। जननायक स्वर्गीय चौधरी देवीलाल द्वारा दिखाए गए रास्ते पर चलते हुए मैंने राजनीति में काम किया है और उन्हीं की नीतियों को आगे बढ़ाने के लिए दृढ़ संकल्प हूं। यह बात हिसार लोकसभा से जननायक जनता पार्टी की प्रत्याशी नैना सिंह चौटाला ने कही। वे वीरवार को नारनौंद हलके के गांव सिंघवा खास में ग्रामीणों को संबोधित कर रही थी। उन्होंने गांव मदनहेड़ी, सीसर, खरबला, रोशन खेड़ा, बड़छप्पर व मोहला सहित एक दर्जन से अधिक गांवों में ग्राम सभाओं को संबोधित किया। गांवों में नैना चौटाला का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान गांव सीसर में नैना चौटाला किसान नेताओं से भी मिली, उनसे बातचीत की और उनके सवालों का जवाब देकर उन्हें संतुष्ट किया। उन्होंने किसानों को समझाया कि दुष्यंत ने किसानों के हित में सदा काम किया है। जेजेपी प्रत्याशी नैना सिंह चौटाला ने कहा कि जननायक चौ. देवीलाल ने सदैव गरीब, किसान, कमेरे वर्ग की आवाज को मजबूती दी और जब वे सत्ता में आए तो उनके लिए कानून बना कर अनेक ऐतिहासिक निर्णय किए। उन्होंने कहा कि बुढ़ापा पेंशन उनके द्वारा शुरू की गई ऐसी योजना थी जिसे हरियाणा ही नहीं बल्कि देश के अलग-अलग राज्यों की सरकारों ने अपने राज्यों में इसे लागू किया। नैना चौटाला ने कहा कि जेजेपी की हरियाणा सरकार में साझेदारी की बदौलत बुढ़ापा पेंशन तीन हजार पहुंची जो कि देशभर में सर्वाधिक है। उन्होंने कहा कि देश में हरियाणा के अलावा 18 राज्यों में बीजेपी की सरकार है लेकिन किसी भी राज्य में 1500 रूपए से अधिक बुढ़ापा पेंशन नहीं है। नैना चौटाला ने यह भी कहा कि 5100 रूपए बुढ़ापा करना जेजेपी का प्रमुख वादा है और इसे जेजेपी ही पूरा करके दिखाएगी। उन्होंने कहा कि हमने जनता के लिए काम किया और आगे भी काम करेंगे दिखाएंगे। नैना चौटाला ने कहा कि जनता ने मुझे जब भी जो जिम्मेदारी दी है, उन्होंने उसे बखूबी निभाया है। उन्होंने कहा कि 2014 में डबवाली की जनता ने उन्हें विधायक बनाया था और 2019 में बाढड़ा हलके का विधानसभा में प्रतिनिधित्व किया था। नैना चौटाला ने कहा कि दोनों हलकों की समस्याओं को मैंने विधानसभा में उठाया और सरकार से क्षेत्रवासियों का हक दिलाया हैं। उन्होंने कहा कि हिसार लोकसभा की जनता मेरा ट्रैक रिकॉर्ड देख सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.