पाठकपक्ष न्यूज
हिसार, 13 मई : इंटर स्कूल आइस स्केटिंग चैंपियनशिप में डीपीएस स्कूल में आयोजित की गई जिसमें स्प्रिंग फील्ड स्कूल के विद्यार्थियों ने भाग लिया इसमें चौथी कक्षा के लक्ष्य ने सिल्वर, पहली कक्षा के आर्यन ने सिल्वर, कक्षा यूकेजी के रियांस ने गोल्ड, कक्षा तीन के चेतन्य ने गोल्ड, कक्षा तीन के कुंज ग्रेवाल ने सिल्वर मेडल जीता। बच्चों की यह जीत इंस्ट्रैक्टर राजकुमार की मेहनत का नतीजा है। उनके अधिकाधिक प्रयास से बच्चे आज इस मंजिल तक पहुंचे हैं। इस जीत के लिए स्कूल की प्राचार्या नीरजा खन्ना व डायरेक्टर श्री सिद्धार्थ खन्ना भी अतुलनीय प्रशंसा के पात्र हैं जिनकी छत्रछाया मेंं बच्चे हर क्षेत्र में दिन-प्रतिदिन उन्नति के पथ पर अग्रसर हैं। इसके लिए बच्चों के अभिभावकों को भी बहुत-बहुत बधाई।
Leave a Reply