पाठकपक्ष न्यूज
हिसार, 14 मई : विद्या देवी जिंदल स्कूल, हिसार की छात्राओं ने दसवीं की परीक्षा में सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित किए है। विद्यालय की अवनि सर्राफ़ ने 98 प्रतिशत अंकों का साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। नेहल जोगाई 96.6 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय स्थान पर रहीं, 96.2 प्रतिशत अंकों के साथ चित्रांशी चचान तीसरे स्थान पर रहीं। विद्यालय के औसत अंक 85.5 प्रतिशत रहे। विद्यालय की 31 छात्राओं ने 90 प्रतिशत एवं उससे अधिक अंक प्राप्त कि़ए। 45 छात्राओं ने 80 प्रतिशत एवं उससे अधिक अंक प्राप्त कि़ए। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती नैना ढि़ल्लन ने इस शानदार परीक्षा परिणाम के लिए सभी छात्राओं, अभिभावकों एवं शिक्षकों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
Leave a Reply