हिसार, 16 नवंबर।
सामाजिक न्याय, अधिकारिता, अनुसूचित जातियां एवं पिछड़े वर्ग कल्याण तथा अंत्योदय विभाग द्वारा डॉ अंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना वर्ष 2023-24 के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित
किए हैं।
यह जानकारी देते हुए विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि अनुसूचित जाति, विमुक्त जाति, डीएनटी, टपरीवास एवं पिछड़ा वर्ग तथा सामान्य वर्ग के छात्र जिनके परिवार की वार्षिक आमदनी 4 लाख रुपये से
कम है तथा जिन्होंने अगली कक्षा में दाखिला ले लिया है, ऐसे छात्र डॉ अंबेडकर मेधावी छात्रवृत्ति योजना का लाभ लेने के पात्र होंगे। पात्र छात्र 31 जनवरी 2024
तक https://saralharyana.gov.in वेबसाइट पर जाकर अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पात्रता मानदंड, दस्तावेजों
की जानकारी तथा योजना के अन्य विवरण विभाग की वेबसाइट http://haryanascbc.gov.in पर देखे जा सकते हैं। इस संबंध में
अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस को जिला कल्याण अधिकारी के कार्यालय तथा हैल्पलाइन नंबर 0172-2566219 व 2567009 पर संपर्क स्थापित किया जा सकता है।
Leave a Reply