जनता में बदलाव के लिए है अंडरकरंट : नैना चौटाला
हिसार/उचाना, 1 मई : हिसार लोकसभा क्षेत्र से जेजेपी प्रत्याशी घोषित होने के बाद पहली बार चुनाव प्रचार के लिए उचाना कलां हलके में पहुंची नैना चौटाला का जोरदार अभिनंदन किया गया। महिलाओं में नैना चौटाला को देखने और सुनने के लिए खासा क्रेज दिखा। उचाना कलां के बाद सबसे पहले नैना चौटाला गांव डूमरखां खुर्द में नुक्कड़ सभा करने के लिए पहुंची तो गांव के चौक में उनसे मिलने के लिए महिलाओं को तांता लग गया। बुजुर्ग महिलाओं ने नैना चौटाला को आशीर्वाद दिया और पुष्प वर्षा के साथ मंगलगीत गाए। नैना चौटाला ने कहा कि जनता अब भाजपा की नीतियों से उकता चुकी है और चहुंओर बदलाव का अंडर करंट है। कांग्रेस आपस की लड़ाई के कारण जनता को कमजोर नजर आती है। इसलिए हरियाणा में जजपा विकल्प के रूप में प्रदेश की जनता की पहली पसंद है। नैना चौटाला ने कहा कि वे उचाना हलके के लोगों की तो पहले ही अहसानमंद हैं जिन्होंने हलके के लाडले दुष्यंत को मां की तरह की लाड-प्यार दे रखा है। दुष्यंत भी उचाना में विकास कार्यों की झड़ी लगाकर आपकी पहनाई पगड़ी का मान हमेशा ऊंचा रखता है। जेजेपी प्रत्याशी ने कहा कि हिसार लोकसभा क्षेत्र की जनता 2014 के दुष्यंत के संसदीय कार्यकाल को याद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हिसार की बेटी होने के नाते मुझे उम्मीद ही नहीं विश्वास है कि मेरे परिवार के समान हिसार के मतदाता मुझे दिल्ली की संसद में पहुंचा कर नारी शक्ति के सम्मान में उठाए जेजेपी के कदम में चार चांद लगाने का काम करेगा।
Leave a Reply