हिसार, 1 मई : नागोरी गेट स्थित एचकेएसडी गल्र्स सीनियर सैकेंडरी स्कूल की बारहवीं कक्षा का आट्र्स एवं कॉमर्स ग्रुप का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। 20 छात्राओं ने मैरिट प्राप्त की एवं शेष सभी प्रथम श्रेणी (70 प्रतिशत से अधिक) से उत्तीर्ण हुए। विषयवार भी अधिकतम अंक फिजिकल एजुकेशन में 100 अंक, हिंदी में 99 अंक, राजनीति शास्त्र में 98 अंक, फाइन आर्ट में 98 अंक, अकाउंट्स में 96 अंक, गृह विज्ञान में 96 अंक, अग्रंजी, इक्नोमिक्स व बिजनेस स्टडी में 92 अंक, गणित में 90 अंक प्राप्त किये। विद्यालय की तनिषा पुत्री सुरेन्द्र ने 473/500 अंक (94.6 प्रतिशत), लेकर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। मानसी पुत्री अनिल बिंदल ने 453/500 अंक (90.6 प्रतिशत) प्राप्त कर द्वितीय तथा सलोनी पुत्री महेन्द्र 445/500 अंक (89 प्रतिशत) लेकर तृतीय स्थान पर रही। स्कूल की प्राचार्या रेनु मल्होत्रा ने सभी छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
एच. के. एस. डी. गल्र्स सीनियर सैकेंडरी स्कूल की 20 छात्राओं की मैरिट

Leave a Reply