हिसार, 1 मई : जवाहर नगर स्थित यूवर्स रोज वैली प्ले स्कूल में आज मजदूर दिवस धूमधाम से मनाया गया। मजदूर दिवस के उपलक्ष्य में नन्हें-मुन्हे बच्चों में कोई मजदूर, मिस्त्री, सब्जी वाला, दूध वाला, गुब्बारे वाला, प्लम्बर, बढ़ई, डाक्टर, अध्यापक, वकील बनकर आये। बच्चों ने कविता, नाटक के माध्यम से श्रम के महत्व को समझा नुक् कड़ नाटक के माध्यम से बाल श्रम को रोकने के लिये महत्वूपर्ण संदेश दिया। स्कूल के प्राचार्य सुनील कक्कड़ ने मई दिवस की बधाई दी।
यूवर्स रोज वैली प्ले स्कूल में श्रम दिवस की धूम

Leave a Reply