हिसार, 1 मई : बुधवार को किसान नेता दिलबाग हुड्डा लुदास ने अपने सेक्टर 15 स्थित आवास के बाहर प्रशासन द्वारा गैर कानूनी तरीके से बीजेपी का झंडा का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने पहले तो बीजेपी का झंडा लगाया उसके चंद मिनटों के बाद पुलिस प्रशासन के 4,5 कर्मचारी वर्दी और सिविल कपड़ों में आए और उसका फोटो ले लिया। बीजेपी के झंडे को साथ ले गए। उन्होंने कहा कि ये किसान नेताओं की छवि को धूमिल करने के इरादे से किया जा रहा एक स्टंट है। ये सरकार किसानों के बीच टकराव पैदा करवाना चाहती है, जो आपसी भाइचारे को खराब करने की पूरी कोशिश बीजेपी सरकार और प्रशासन मिल कर कर रहे है। जिस किसी ने भी घर के बाहर बीजेपी के झंडा लगाने जैसी ओछी हरकत की है उसको ऊपर तक लेके जाएंगे और एसपी हिसार से मिलेंगे। इसका खामियाजा इस सरकार को आने वाले चुनाव में देखने को मिलेगा और बीजेपी के जितने भी प्रत्याशी मैदान में हैं हरियाणा में सभी का खुले रूप से विरोध किया जाएगा और गांवों में नहीं घुसने दिया जाएगा।
मेरे आवास पर बीजेपी के झंडे लगाना, प्रशासन की ओछी मानसिकता : दिलबाग हुड्डा लुदास

Leave a Reply