कहा-विकास के नाम पर आदमपुर को चारों तरफ से खोदा
कहा-विकास के नाम पर आदमपुर को चारों तरफ से खोदा
पाठकपक्ष न्यूज
हिसार, 5 मई : इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार जयप्रकाश ने आदमपुर क्षेत्र की जनता से आह्वान किया है कि वह उपचुनाव के दौरान धोखा करने वालों को सबक सिखाने के लिए कमर कस लें। उन्होंने कहा कि उपचुनाव के समय जिस मुख्यमंत्री ने क्षेत्र से वादे किए थे, जनता उन वादों को याद करके इस लोकसभा चुनाव में वोट का फैसला करें। जयप्रकाश रविवार को आदमपुर क्षेत्र के गांवों का दौरा करके जनसभाओं में क्षेत्रवासियों को संबोधित कर रहे थे। जयप्रकाश ने कहा कि कार्यक्रमों में उमड़ रही क्षेत्रवासियों की भीड़ बता रही है कि वह भाजपा सरकार के कार्यों से खुश नहीं है। भाजपा ने जनता को गुमराह करने के लिए आदमपपुर उपचुनाव के समय वादे तो बहुत किए, पर्याप्त मात्रा में बिजली व पानी देने, ढाणियों में कनेक्शन देने, सड़कें बनवाने, सीवरेज बनवाने व पानी की पाइपें डालने सहित अनेक ऐसे वादे किए, जिनमें से कोई वादा पूरा नहीं किया। आदमपुर की जनता से पता नहीं क्या गलती हुई कि विकास के नाम पर आदमपुर को चारों तरफ से खोद कर रख दिया गया। अनेक कार्य ऐसे थे, जो कम समय में पूरा हो सकते थे लेकिन जनता को गुमराह करने के लिए सभी कार्यों को एक साथ पूरा करने का राग अलापा गया और पूरा एक भी कार्य नहीं हुआ।
Leave a Reply