हिसार के कंवारी गांव में दो सगे भाइयों में मकान के मेन गेट को खोलने को लेकर झगड़ा हो गया जिसमें 57 वर्षीय
ओमप्रकाश व उसकी पत्नी सरोज को चोट आई है जिसे नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
घायल ओम प्रकाश ने बताया कि वह मजदूरी करता है उसके तीन बच्चे हैं उसके घर के मेन गेट पर भाई ने कब्जा
किया हुआ है। घर में आने जाने का रास्ता बंद हो चुका है। इस बात को लेकर कई बार पंचायते भी हो चुकी है।
लेकिन उसका भाई घर मे आने जाने का रास्ता नहीं दे रहा।
जब पंचायती जमीन पर गेट निकला तो वहां भी भाई ने कब्जा कर लिया। ऐसे मे जब घर के पुराने गेट को खोलने के
लिए गेट के आगे बनी दीवार तोड़ने लगा तो उसके भाई दिलबाग ने झगड़ा शुरू कर दिया।इस दौरान उसके साथ
मारपीट की गई।
वहीं झगड़े होने पर उसकी पत्नी सरोज बीच बचाव के लिए आई तो उसको भी सिर में चोट मार कर घायल कर
दिया वहीं झगड़े में घायल ओमप्रकाश के भाई की पत्नी को भी चोट आई है जिन्हें नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया
गया है। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है।
Leave a Reply