पाठकपक्ष न्यूज
हिसार, 17 जून : कर्म कल्याणी संगठन द्वारा 102 डब्ल्यू, मॉडल टाउन में 15 दिवसीय समर कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें नि:शुल्क सिलाई, मेहंदी, कुकिंग, नृत्य, सेल्फ ब्यूटी कोर्स, आर्ट एंड क्राफ्ट बच्चों और महिलाओं को सिखाया गया। कैम्प के समापन पर इसी स्थान पर सामान की प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शनी में 60 बच्चों और 100 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। बच्चों व महिलाओं द्वारा बनाए गए पोटली बैग, गिफ्ट पैक, थालपोश, लिप्पन आर्ट, मधुबनी आर्ट, वॉल हैंगिंग, सॉफ्ट क्ले से बने खिलौने आकर्षण का केंद्र रहे। कुकिंग में बच्चों ने नारियल के लड्डू, ब्रेड पिज़्ज़ा, रसमलाई की स्टाल लगाई। मेहंदी के डिजाइन व सेल्फ ब्यूटी कोर्स के टिप्स भी बच्चों द्वारा बताए गए। प्रदर्शनी के समापन में अतिथि के रूप में श्रीमती कमल अग्रवाल, संजय शर्मा, मंजुला खत्री, डॉ. मेघा, अनीता जैन, गुंजन गोयल, पायल विश्वास उपस्थित हुए। इस अवसर पर प्रधान कोमल राठौड़, उप प्रधान सीमा भुटानी व सचिव मौसमी कर ने बताया कि इस तरह के शिविर भविष्य में भी आयोजित करते रहेंगे, जिससे बच्चों और महिलाओं का आर्थिक सुधार हो सके। कर्म कल्याणी की सदस्य गीतू बांगा, मीनाक्षी गक्खड़, रितु गोयल, शशी आदिब, संजना, नीटा, सविता, शशि, दिव्या, दीपा दत्ता, संतोष, पूजा, अर्चना सहित अन्य सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्ण योगदान दिया।
Leave a Reply