हर व्यक्ति अपने आपको को जेपी समझकर चुनाव प्रचार करें : जयप्रकाश
पाठकपक्ष न्यूज
हिसार, 9 मई : हिसार लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी जयप्रकाश ने आज अपने चुनावी दौरे की शुरुआत हांसी हलके के गांव बांडाहेड़ी से की। उन्होंने बांडाहेड़ी, सोरखी, गढ़ी, मेहंदा, ढाणी मेहंदा, गीतपूरा, घिराय सहित दर्जनों गांवों में जनसमूह को संबोधित किया। अनेक गांवों में उन्हें हरियाणवी सम्मान की पहचान पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। गांव सोरखी ग्राम पंचायत ने कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश को देसी घी के लड्डूओं से तोला और सोरखी गांव में भारी मतों से जीत दिलाने का आश्वासन दिया। उन्होंने सोरखी में विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि हिसार लोकसभा क्षेत्र काफी बड़ा है और हलकों में सैंकड़ों गांव है। मैं भरसक प्रयास कर रहा हूं कि हर गांव में पहुंचकर आप लोगों से मिल सकूं। फिर भी हर व्यक्ति अपने आपको को जेपी समझकर चुनाव प्रचार करें और हाथ का बटन दबाने की अपील करें। ताकि जेपी संसद में पहुंचकर आपकी आवाज को बुलंद कर सके। उन्होंने कहा कि हम चुनाव जीत चुके हैं लेकिन जोश में होश बनाए रखने की जरूरत हैं। इस अवसर पर उनके साथ पूर्व मंत्री अतर सिंह सैनी, पूर्व मंत्री सुभाष गोयल, जयसिंह पाली, आप पार्टी के वरिष्ठ नेता राजेंद्र सोरखी, कांग्रेस नेता सुमन शर्मा, सुरेश पान्नू एडवोकेट, नरेश यादव ढाणा खुर्दवाले, राहुल मकक्ड़, मनोज राठी, योगेंद्र योगी, तेलूराम जांगड़ा, हरिराम सैनी, प्रेम सिंह मलिक, हरपाल बूरा एडवोकेट, हेमंत गुर्जर सहित अनेक नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। गांव सोरखी में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि भाजपा प्रत्याशी रणजीत सिंह सरकारी तंत्र क दुरुप्रयोग कर रहे हैं। वहीं कांग्रेस पार्टी एकजुट है और सभी नेता व कार्यकर्ता अपने-अपने हलकों में चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। कार्यकर्ताओं की मेहनत रंग लाएगी।
Leave a Reply