बीड़ क्षेत्र के गांवों ने किया रणजीत सिंह का समर्थन

दो माह पहले ही इन गांवों के लोगों को मिला है मालिकाना हक, दी नोटिफिकेशन की प्रतियां

पाठकपक्ष न्यूज

हिसार, 9 मई : भाजपा लोकसभा उम्मीदवार रणजीत सिंह को उस समय बड़ी सफलता मिली जब बीड़ क्षेत्र के अनेक गांवों ने उन्हें समर्थन का ऐलान कर दिया। इस दौरान मुख्य रूप से उन पांच गांवों के ग्रामीण मौजूद रहे, जिन्हें लगभग दो माह पहले ही मालिकाना हक मिला है। पूर्व मंत्री सावित्री जिंदल इस दौरान विशेष रूप से मौजूद रही। इस दौरान एकत्रित्र ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उम्मीदवार रणजीत सिंह ने कहा कि सरकार ने इस क्षेत्र के गांवों की वर्षों पुरानी मांग पर गौर करते हुए उन्हें पांच गांवों का मालिकाना हक दिया है। ये ग्रामीण पिछले कई वर्षों से मालिकाना हक के लिए भटक रहे थे। उन्होंने कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकार ने इन ग्रामीणों की समस्याओं को समझकर उन्हें मालिकाना हक दिया है। इस अवसर पर पूर्व राज्य आयुक्त जयसिंह बिश्नोई ने कहा कि कांग्रेस के लोग झूठा प्रचार करके उन्हें बरगलाने का प्रयास करते हैं कि उन्हें मालिकाना हक नहीं मिला है। उन्होंने ग्रामीणों को मालिकाना हक के नोटिफिकेशन की प्रति भी दिखाई और पढ़कर सुनाया। उन्होंने ग्रामीणों को नोटिफिकेशन की प्रतियां देते हुए कहा कि जब कांग्रेस के लोग आए तो उन्हें दिखा देना कि मालिकाना हक मिल गया है। ग्रामीणों ने आश्वासन दिया कि वे पूरी तरह से भाजपा के साथ हैं और कांग्रेस के झांसे में नहीं आएंगे। भाजपा लोकसभा मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सपड़ा ने बताया कि पीरांवाली गांव में आयोजित इस कार्यक्रम में गुरूद्वारा प्रधान व कमेटी सदस्य, ढंढूर के पूर्व सरपंच मनोज शर्मा, पीरांवाली के गुरविन्द्र सिंह, पूर्व सरपंच जरनैल सिंह, सतपाल सिंह, जगदीश गुज्जर, सतपाल सरपंच इल्ला, ठसका सरपंच अजमेर फौजी, पीरांवाली सरपंच जसविंदर, झीड़ी सरपंच सुमित के अलावा हरनाम सिंह प्रधान, जरनैल सिंह (जेला) सरपंच प्रतिनिधि मौके पर उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.