पाठकपक्ष न्यूज
हिसार, 1 जुलाई : हिसार शहर को पहला सेल्फी प्वाइंट देने की बात हो, महाराजा अग्रसेन चौक हिसार पर लगी महाराजा अग्रसेन जी की प्रतिमा पर पिछले लगभग 640 दिन से माल्यार्पण कर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज करवाने के बाद अब गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड की और अग्रसर संस्था के युवा समाजसेवी अग्रवाल वैश्य समाज के जिला अध्यक्ष ललित बंसल की अध्यक्षता में एवम जिंदल गु्रप की चेयरपर्सन व पूर्व मंत्री सावित्री जिंदल के आशीर्वाद व सहयोग से ऐसे अनेक कार्य किए जा रहे है। ललित बंसल ने बताया की संस्था द्वारा समय समय पर रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य जांच शिविर, योग शिविर, पौधारोपण, सफाई अभियान, गौमाता व अन्य जीव जंतुओं की सेवा, झुग्गी झोपडिय़ों में राशन व कपड़ा वितरण व समाज सेवा के बहुत से कार्य किए जाते है। ललित बंसल ने बताया की रक्त की उपलब्धता न होने को लेकर हमारे पास बहुत से फोन आते है। रक्त एक ऐसी चीज है जिसका कोई उत्पादन तो नही किया जा सकता लेकिन यदि ज्यादा से जायदा व्यक्तियों को रक्तदान के फायदे बताकर प्रत्येक परिवार को रक्तदान मुहिम के साथ जोड़कर को इस दिशा में बहुत ही सार्थक परिणाम निकाले जा सकते है। ललित बंसल ने बताया की समाज सेवा का कोई भी कार्य हो जिंदल परिवार अग्रिम पंक्ति में रहता है। इसी दिशा में पूर्व मंत्री सावित्री जिंदल ने आज ‘हर घर रक्तदाता – हर दिन रक्तदानÓ का पोस्टर लांच किया।
जिंदल गु्रप की चेयरपर्सन व पूर्व मंत्री सावित्री जिंदल ने बताया की आज बीमार व्यक्तियों को रक्त की जरूरत के समय बहुत संघर्ष करना पड़ता है। सावित्री जिंदल ने बताया की रक्त के क्षेत्र में ललित बंसल द्वारा ‘हर घर रक्तदाता-हर दिन रक्तदानÓ अभियान रक्तदान के क्षेत्र में एक नई क्रांति लेकर आयेगा व बीमार व्यक्ति को समय पर रक्त की उपलब्धता में मदद मिलेगी। सावित्री जिंदल ने बताया की रक्त दान से बड़ा कोई दान नहीं, रक्तदान करके हम दूसरे व्यक्ति को जीवन दान देते है। इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोगो को जोड़कर इस अभियान को कामयाब बनाओ।
इस मौके पर पार्षद टीनू जैन, पार्षद जगमोहन मित्तल, दिनेश बंसल, कर्ण अग्रवाल, आकाश जैन, कुबेर व अन्य गणमान्य लोग मोजूद रहे।
Leave a Reply