ल्यूमिनस ब्रांड ने हिसार में नये उत्पाद लांच किये

पाठकपक्ष न्यूज

हिसार, 14 जून : भारत की सबसे प्रमुख इंवर्टर, सोलर पैनल व बैट्रीज बनाने वाली कम्पनी ल्यूमिनस ने अपने उत्कृष्ट उत्पाद जैसे सोलर ऑन् ग्रिड एवं ऑफ ग्रिड पी.सी.यू. हाई कैपेसिटी इंवर्टर जिससे आप अपने घरों के सभी एयर कंडीशन के अलावा बाकी घर का सारा लोड आसानी से चला सकते हो, ऐसे उत्पादों की बिक्री पश्चात सर्विस के लिये अतिरिक्त टीम गठित करके एक नया कदम उठाने का भरोसा दिया। इसके अलावा ल्यूमिनस हैड ऑफिस से पहली बार उपस्थित हुए उत्तरी जोन के प्रमुख मि. राहुल त्यागी ने कम्पनी के सुपर डिस्ट्रीब्यूटर सिद्धार्थ टेलीकॉम ऑफिस में सभी डीलरों को नये-नये प्रोड्क्टस की लांचिंग की जानकारी भी दी। भविष्य में कम्पनी अपना नया कारखाना जिसमें नई टेक्नोलोजी से निर्मित सोलर पैनल, इंवर्टर व इलैक्ट्रिक कारों के लिये लिथियम फास्फेट बैट्रियां व इसके अलावा इलैक्ट्रिक रिक्शा  के लिये लैड एसिडव इलैक्ट्रिक स्कूटर व बाईक के लिये लिथियम आयन बैटरी उत्पाद कर रही है। वह जल्द ही हिसार ऑटो मार्किट स्थित अधिकृत शौरुम नारंग बैट्रीज एवं इंवर्टर प्रीमियर ऑटो पर उपलब्ध होगी। कम्पनी के नार्थ जोन हैड मि. राहुल त्यागी व ब्रांच मैनेजर मि. उदित द्विवेदी एरिया हैड अंशुल लूथरा, संदीप गुप्ता का नारंग बैट्रीज शौरुम पर पहुंचने पर चेयरमैन जी.सी.नारंग ने कम्पनी के हैड राहुल त्यागी को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। हितेश महता ने उदित द्विवेदी व सभी को स्मृति चिह्न देकर सम्मान किया व यहां आने पर आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.