सुनैना चौटाला ने कहा कि 105 परिवारों के स्माइल क्लब में आज एक परिवार इनेलो का और जुड़ गया
पाठकपक्ष न्यूज
हिसार, 5 मई : हिसार लोकसभा से इनेलो प्रत्याशी सुनैना आज सुबह स्माइल क्लब के सदस्यों से मिलने के लिए क्लॉथ मार्केट पहुंची जहां क्लब के गोपाल खेड़ा व अन्य सदस्यों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। गोपाल खेड़ा ने बताया कि स्माइल क्लब 105 परिवारों का समूह है जिसमें सभी लोग मिलजुल कर सभी खुशी-गम व अन्य सामाजिक कार्य इत्यादि साथ मिलकर करते हैं। क्लब की ओर से सुनैना चौटाला के सम्मान में जलपान का कार्यक्रम रखा गया व उन्हें शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस अवसर सुनैना चौटाला ने स्माइल क्लब के सदस्यों का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि ये बहुत अच्छी बात है कि 105 परिवारों का समूह इस प्रकार से मिलजुल रहता व सामाजिक कार्यों में भी हमेशा अग्रणी रहता है। उन्होंने कहा कि आपके 105 परिवारों के समूह आज एक इनेलो का परिवार और जुड़ गया है। आप लोगों को जब भी जिस प्रकार भी जरूरत होगी पूरा इंडियन नेशनल लोकदल परिवार आपके साथ खड़ा मिलेगा। सुनैना चौटाला ने स्माइल क्लब के सदस्यों से इनेलो के पक्ष में मतदान कर उन्हें विजयी बनाने की अपील की। उन्होंने क्लब के सदस्यों के साथ नाश्ता भी किया और इसके बाद वे उचाना के अपने कार्यक्रमों में शामिल होने हेतु वहां के लिए रवाना हो गई। इस मौके पर वेद सिंह अग्रवाल, मनेाज बुड़ाकिया, टीनू जैन, प्रवीन केडिया, जनक गुप्ता, सुमित सोनी, विनय सोनी, कृष्ण बिश्नोई, सुभाष सोनी, ब्रह्मानंद सिंगला, संजय गुप्ता, हरीश खेड़ा, रोशन लाल, अंजनी, विनोद, सज्जन जिंदल, जिला अध्यक्ष सतबीर सिसाय, जितेंद्र श्योराण इनलो प्रभारी हिसार, प्रदीप बाजिया प्रधान लीगल सेल, प्रमोद बागड़ी, सुरेंद्र सोनी, सत्यवान पानू, सुरेंद्र सहरावत एडवोकेट, जय भगवान ग्रेवाल, योगेंद्र मित्तल व पुनीत बंसल आदि मौजूद रहे।
Leave a Reply