पाठकपक्ष न्यूज हिसार, 7 नवम्बर : अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने समाज की मीटिंग लेने के उपरान्त पत्रकार वार्ता में कहा कि अग्रोहा धाम में 10 नवंबर को लगने वाला वार्षिक मेले की तैयारियां जोरो पर चल रही है। मेले की व्यवस्था के लिए 700 व्यक्तिों की ड्यूटी लगाई गई है मेले में खाने, ठहरने व मंदिरों में दर्शन के लिए विशेष प्रबंध किया गया है। बजरंग गर्ग ने कहा कि 9 नवंबर को अग्रोहा धाम की राष्ट्रीय कार्यसमिति की मीटिंग होगी। जिसमें अग्रोहा धाम में आगे और विकास कार्य करवाने पर विचार किया जाएगा। अग्रोहा धाम में 400 व्यक्तिों का एक साथ बैठ कर खाने के लिए सेंटर एसी भोजनकक्ष बन चुका है। 30 करोड़ रूपए की लागत से महाराजा अग्रसैन जी के नाम पर दो म्यूजियम व ऑडिटोरियम का काम जोरों पर चल रहा है। अग्रोहा धाम के 41वां विशाल वार्षिक मेले में भाग लेने के लिए अन्य प्रदेशों के लोगों कर आना आरम्भ हो गया है। बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रोहा धाम के इतिहास की पूरी जानकारी के लिए शॉट मूवी बनाई जा रही है ताकी देश के हर नागरिकों को महाराजा अग्रसैन जी की जीवनी व अग्रोहा धाम के बारे में पूरी जानकारी मिल सके। अग्रोहा धाम में 10 नंवबर को पूरा दिन धार्मिक अनुष्ठान, भजन-कीर्तन, सांस्कृतिक कार्यक्रम व सम्मेलन का प्रोग्राम रहेगा। अग्रोहा धाम मेले में प्रात: 6 बजे शक्ति सरोवर स्नान, 7 बजे सभी मंदिरों में आरती, 8 बजे 501 महिलाओं द्वारा भव्य कलश यात्रा, 9 बजे मंदिर में प्रसाद व मेवा का भोग, 10 बजे भण्डारा, 11 बजे महाराजा अग्रसैन जी का ध्वजारोहण और दोपहर 12 बजे भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम व सम्मेलन होगा जिसमें भजन सम्राट कन्हैया मित्तल व अन्य टीवी कलाकारों द्वारा भजन कार्यक्रम होगा व महामंडलेश्वर कुमार स्वामी जी आशीर्वाद देंगे।
Leave a Reply