आईडी डीएवी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों को माननीय राज्यपाल ने पंचकूला में किया सम्मानित

पाठकपक्ष न्यूज

हिसार, 14 जून : आईडी डीएवी पब्लिक स्कूल, डाबड़ा रोड हिसार के विद्यार्थियों को हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय बाल दिवस समूह गान प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि माननीय राज्यपाल, हरियाणा श्री बंडारू दत्तात्रेय ने पंचकूला में प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया। विद्यार्थियों ने रेवाड़ी में राज्य स्तरीय समूह गान प्रतियोगिता में वरिष्ठ वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। पद्मश्री आर्य रत्न डॉ. पूनम सूरी जी प्रधान डी.ए.वी. कॉलेज मैनेजिंग कमेटी, श्री वी. के. चौपड़ा निदेशक डीएवी पब्लिक स्कूल और श्रीमती सुनीता बहल सहायक क्षेत्रीय अधिकारी एच. आर. ज़ोन ई के आशीर्वाद से विद्यार्थी महान व्यक्तित्व के कर कमलों से पुरस्कृत हुए। विद्यालय के लिए यह गर्व का विषय है कि विद्यार्थियों ने विलक्षण प्रतिभा प्रदर्शन से सफलता की ऊंचाइयों को छुआ। इस तरह की प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों के आत्मविश्वास तथा मनोबल में वृद्धि होती  है और उनका बौद्धिक तथा मानसिक विकास भी होता है। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती नीलम गर्ग ने विद्यार्थियों की अद्वितीय सफलता पर अध्यापकों, विद्यार्थियों व अभिभावकों को बधाई दी और विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन किया। इसके साथ-साथ उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने के लिए दृढ़ इच्छा शक्ति, लगन, मेहनत और कार्य के प्रति निष्ठा का होना अत्यावश्यक है। कड़ी मेहनत ही एकमात्र तरीका है जिससे हम अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकते हैं। हमारे विद्यालय में विद्यार्थियों के चहुँमुखी विकास पर ध्यान दिया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.