आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा आयोजित प्रज्ञा योग-अंत: प्रज्ञा प्रक्रिया एवं सहज समाधि ध्यान योग का समापन

पाठकपक्ष न्यूज

हिसार, 14 जून : आर्ट ऑफ लिविंग हिसार द्वारा 5-8 वर्ष एवं 8-18 वर्ष के बच्चों के लिए आयोजित प्रज्ञा योग-अंत: प्रज्ञा प्रक्रिया एवं सहज समाधि ध्यान योग का समापन हुआ। गर्मी की छुट्टियों के मद्देनजऱ हिसार में सभी वर्गों एवं आयू के लिए 11 से 13 जून तक कई कार्यक्रम आयोजित किये गये। आर्ट ऑफ लिविंग शिक्षक एवं स्टेट मीडिया कोऑर्डिनेटर नीरज गुप्ता ने बताया कि सभी कार्यक्रम में प्रतिभागियों का अच्छा उत्साह देखने को मिला। उन्होंने बताया कि शिविर को मंजूँ पूरी ने कोऑर्डिनेट किया। प्रज्ञा योग का संचालन आर्ट ऑफ लिविंग की वरिष्ठ शिक्षिका सुनीता छाबड़ा ने किया एवं सहज समाधि ध्यान का संचालन डॉ प्रेम छाबड़ा ने किया। सुनीता छाबड़ा ने बताया कि प्रज्ञा योग एक सरल लेकिन शक्तिशाली 2-दिवसीय कार्यशाला है जो बच्चों को उनके दैनिक जीवन में उपयोग के लिए उनके अंतर्ज्ञान तक पहुँचने और उसका उपयोग करने में सक्षम बनाती है। नियमित अभ्यास बच्चों को उनके दैनिक जीवन में अंतर्ज्ञान विकसित करने और उसका उपयोग करने में मदद करता है, जिससे पढ़ाई, प्रतिभा, संचार और रचनात्मकता पर असर पड़ता है और उसमें सुधार होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.