कहा, विभागाध्यक्ष आरटीआई का जवाब समय रहते देना करें सुनिश्चित
पाठकपक्ष न्यूज
हिसार, 8 जुलाई : उपायुक्त प्रदीप दहिया ने लघु सचिवालय स्थित जिला सभागार में आयोजित समाधान शिविर में पहुंचे नागरिकों की समस्याओं के समाधान के दौरान कहा कि शिविर का मुख्य उद्देश्य लोगों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निपटान कर उनको सरकार की योजनाओं का लाभ देना है। इस मौके पर उन्होंने आरटीआई का जवाब समय रहते देने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी नागरिकों को सरकार की योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने कहा कि सरकार अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को योजनाओं के साथ जोडऩा चाहती है, उसके लिए जरूरी है कि विभाग आपसी तालमेल रखे और नागरिकों को समयबद्ध तरीके से लाभ पहुंचाएं। उन्होंने जिला वासियों से अपील की है कि वे अपनी शिकायतें इन समाधान शिविरों के माध्यम से निवारण करवाएं। समाधान शिविर में सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहते हैं इसलिए समस्याओं का समाधान त्वरित किया जा रहा है। शिविर में हिसार पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण ने पुलिस विभाग सें संबंधित लड़ाई-झगड़े, धोखाधड़ी के 5 मामलों की समस्याएं सुनकर मौके पर संबंधित अधिकारियों को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर हांसी पुलिस अधीक्षक मकसूद अहमद, हिसार एसडीएम जयवीर यादव, जिला राजस्व अधिकारी चेतना चौधरी, डीएमसी वीरेंद्र सहारण सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
Leave a Reply