ऋषिनगर की दीवार पर सुंदर कलाकृतियों के साथ ‘हमारा प्यार हिसारÓ का पेंटिंग अभियान संपन्न हुआ

पाठकपक्ष न्यूज

हिसार, 25 अगस्त :  ‘हमारा प्यार हिसारÓ व ऋषि नगर रेजिड़ेंट वेलफ़ेयर एसोसिएशन के सदस्यों ने आज ऋषिनगर के साथ लगती लोकल बस अड्डे की दीवार पर पेंटिंग अभियान पूरा कर लिया। इस लम्बी दीवार पर पिछले पाँच सप्ताहों से पेंटिंग व सफ़ाई का कार्य चल रहा था। दीवार पर टेराकोटा पेंट करने के बाद उस पर वारली शैली पर आधारित सुंदर कलाकृतियाँ बनाई गई। टीम ने यहाँ पेड़ों की बढ़ी हुई टहनियों की कटाई छँटाई की व सफ़ाई। हफ़्तों की मेहनत के बाद अब यह बदरंग दीवार निखर गई है। आज की गतिविधि में सुशील खरींटा, डॉ सुरेन्द्र गर्ग, राजेंद्र गहलोत, मूलचंद खत्री, डॉ बीबी बाँगा, त्रिलोक बंसल, हरीश चंद्र आर्टिस्ट, डॉ राज वर्मा, अजय गोरखपुरिया, मनीष गोयल, सत्येंद्र, डॉ हरिशंकर सिंघा, ममता छाबड़ा, पायल सिंघा, नीलम सुंडा, आशीष लावट, जितेन्द्र बंसल, संजय गर्ग, जितेंद्र सैनी, डॉ रमेश पुनिया, नूर मोहम्मद, अशोक गहलोत, युद्धवीर पान्नु, मंदीप पुनिया, प्रवीण अग्रवाल, अश्वनी, पवन सोनी, दीपक परवाल, सुरेंद्र पान्नु, अनुराग परवाल, हिमांशी, योगिता, जैस्मिन, विजय बधवार, पृथ्वी सिंह बिश्नोई, चंदा सिंह, पवन बिश्नोई, सुरेंद्र बिश्नोई, भीम सिंह, जीतेश सोनी, प्रमोद गोदारा,अमित जांगू, कपिल बिश्नोई, प्रवीण गोदारा, अर्चित जोशी, अंशुल पंवार, राघव, आकाश, अभिमन्यु पुनिया, श्यामांश व अभिमन्यु उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published.