गीता में है हर समस्या का समाधान : स्वामी ज्ञानानंद

पाठकपक्ष न्यूज

हिसार, 25 अगस्त :  श्रीकृष्ण कृपा सेवा समिति एवं जीओ गीता की ओर से पंजाबी भवन में आयोजित चार दिवसीय दिव्य गीता सत्संग के तीसरे दिन अपार जनसमूह को प्रवचन देते हुए गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज ने कहा कि यद्यपि गीता भारत का गौरव ग्रंथ है परंतु यह समूची मानवता के लिए है। उन्होंने यह भी कहा कि विश्व भर के चिंतकों, विचारकों व वैज्ञानिकों ने खुले मन से गीता की महत्ता और उपयोगिता को स्वीकार किया है। गीता में सभी समस्याओं का समाधान है। उन्होंने जोर देकर कहा कि आज विश्व में तनाव, दबाव, दुर्भाव, अत्याचार, अवसाद, आत्महत्या, नशा-व्यसन इत्यादि बढ़ रहे हैं। कहीं प्राकृतिक आपदाएं और कहीं युद्ध की विभीषिकाएं। समिति के महासचिव संजय ढींगड़ा ने बताया कि इस अवसर पर मुख्यातिथि के रुप में पहुंचे डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, पूर्व मंत्री सावित्री जिंदल, पूर्व मेयर शकुंतला राजलीवाला, जीजेयू के कुलपति प्रो. नरसीराम बिश्रोई, पूर्व सूचना आयुक्त पंकज मेहता, प्रो. किशनाराम बिश्रोई, पंजाबी वैलफेयर सोसायटी के प्रधान शम्मी नागपाल, वेद अरोड़ा, संजय सातराडिय़ा, संजना सातरोड़, जगदीश जिंदल, वेद रावल, शशि लोहिया, सत्यप्रकाश राजलीवाला, नरेश मेहता, सफीदो से विजय पाल आदि ने गीता पूजन किया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.