पाठकपक्ष न्यूज,
हिसार, 21 अगस्त : उप-सिविल सर्जन एवं मलेरिया प्रभारी डॉ सुभाष खतरेजा ने बताया कि जुलाई माह के दौरान जिले में 22 हजार 486 व्यक्तियों की मलेरिया ब्लड स्लाइड बनाई गई। ब्लड स्लाइड की जांच के दौरान जिले में मलेरिया के 2 केस सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि डेंगू व मलेरिया से बचने के लिए पानी की टंकियों व हौदियों के ढक्कन हमेशा बंद रखें, टूटे-फूटे बर्तन, टायर इत्यादि खुले में न रखें, इनमें बरसात का पानी इक्_ा रहने पर मच्छर पैदा होने का खतरा बना रहता है।
Leave a Reply