ट्रैक्टर और आई20 की गाड़ी टक्कर, दो बुजुर्ग व्यक्ति घायल

ट्रैक्टर और आई20 की गाड़ी टक्कर, दो बुजुर्ग व्यक्ति घायल

पाठकपक्ष न्यूज
हिसार, 16 नवम्बर : सिरसा बाईपास पर टीटीसी के पास ट्रैक्टर और आई20 की गाड़ी टक्कर हो गई। जिसमे कार
सवार करीब 60 वर्षीय दो बुजुर्ग घायल हो गए। जिनको नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है घायलों का
नाम रणधीर और जंग बहादुर है जो दुर्जनपुर के रहने वाले हैं वह किसी काम से आई20 गाड़ी हिसार आ रहे थे।
घायल रणधीर ने बताया कि वह दुर्जनपुर गांव से घर का सामान लेने के लिए परिवार के सदस्य जंग बहादुर के
साथ हिसार आ रहे थे। जब टीटीसी के पास पहुंचे तो हिसार की तरफ से आ रहे कूड़े से भरे ट्रैक्टर ट्राली फुटपाथ को
क्रॉस करते हुए उनकी गाड़ी के सामने आ गया, जिससे आमने-सामने की टक्कर हो गई। घायल जंग बहादुर ने
बताया कि अचानक सामने ट्रैक्टर आने से कार और ट्रैक्टर की भिड़ंत हो गई। जोरदार टक्कर लगने से गाड़ी के दो
एयरबैग खुल गई जिससे उनकी जान बच पाई। फिलहाल घायल रणधीर और जंग बहादुर के हाथ पर हल्की चोट
आई है, जिन्हें नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं ट्रैक्टर ट्राली कचरे से भरा हुआ था। बताया जा रहा
है ट्रैक्टर कचरे को ढढूंर गांव के पास कचरा प्रोसेसिंग प्लांट में डालने जा रहा था। घायल जंग बहादुर ने बताया कि
हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गय।

Leave a Reply

Your email address will not be published.