दसवीं कक्षा के परिणाम में एचकेएसडी गल्र्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की 20 मेरिट

दसवीं कक्षा के परिणाम में एचकेएसडी गल्र्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की 20 मेरिट

पाठकपक्ष न्यूज

हिसार, 13 मई : नागोरी गेट स्थित एचकेएसडी गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल का दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। 20 विद्यार्थियों ने मेरिट प्राप्त की। विषय वार भी अधिकतम अंक हिंदी 99 अंक, अंग्रेजी 98 अंक, गणित व विज्ञान 97 अंक, फिजिकल एजुकेशन 96 अंक व सामाजिक अध्ययन में 92 अंक विद्यार्थियों द्वारा प्राप्त किए गए। मुस्कान पुत्री रामचंद्र ने 480/500 अंक (96 प्रतिशत) प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। नेहा पुत्री संजय चौहान ने 472/500 अंक (94.4 प्रतिशत) प्राप्त कर द्वितीय व कार्तिकेय पुत्र दिलीप कुमार ने 444/ 500 अंक (88.8 प्रतिशत) अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्कूल की प्राचार्या रेनु मल्होत्रा ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published.