पाठकपक्ष न्यूज
हिसार, 25 अगस्त : बरवाला हल्के की जानी-मानी युवा समाजसेविका संजना सातरोड की शंखनाद रैली में आज जन सैलाब उमड़ आया। वे बरवाला विधानसभा चुनाव लडऩे जा रही हैं। रैली में उमड़ी भीड़ को देखकर संजना सातरोड भावुक हो गई और कहा कि आपका धन्यवाद करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है। स्मरण रहे कि उन्होंने कांग्रेस की टिकट के लिए भी आवेदन किया हुआ है परंतु जनता के समर्थन को देखते हुए उन्होंने चुनाव हर हाल में लडऩे का फैसला किया है। संजना तुम आगे बढ़ो हम तुम्हारे साथ हैं, यह नारा पंडाल में गूंजता रहा।
Leave a Reply