हरीश वर्मा की बरवाला के रण में हो सकती है महत्वपूर्ण भूमिका
पाठकपक्ष न्यूज
हिसार, 21 अगस्त : हरियाणा में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। सभी पार्टियां विभिन्न क्षेत्रों में जिताउ उम्मीदवारों का चयन करके जीत दर्ज करने का प्रयास कर रही है। सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी जहां तीसरी बार सत्ता पर काबिज होने का प्रयास व दावा कर रही है वहीं प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस इस चुनाव में भाजपा को सत्ता से बाहर करके खुद सत्ता हासिल करने का प्रयास कर रही है। इनेलो-बसपा गठबंधन भी मजबूत दावेदारी दिखाने का प्रयास कर रहा है। खास बात यह है कि जजपा की ओर से कोई दावेदारी पेश करता भी नजर नहीं आ रहा है।
इन सब चर्चाओं के बीच बरवाला विधानसभा क्षेत्र के दावेदार भी सक्रिय हो गए हैं। सत्तारूढ़ भाजपा व विपक्षी दल कांग्रेस में दावेदारों की लंबी लिस्ट है। कुछ माह पहले पार्टी में शामिल हुए हरीश वर्मा ने कुछ दिन बरवाला हलके के गांवों के दौरे किए, खिलाडिय़ों, ग्रामीणों व अन्य वर्गों से मिलकर अपनी पैठ बनाने का प्रयास किया।
बरवाला क्षेत्र में चर्चा है कि मात्र थोड़े से समय में ही जमीनी स्तर पर मेहनत करके हरीश वर्मा ने क्षेत्र के विभिन्न वर्गों से मिलकर अपनी अच्छी पैठ बनाई ली, वहीं हरीश वर्मा ऐसा चेहरा जो सनातन धर्म से जुड़े हुए हैं, समय-समय पर बेसहारा गो माता के लिए भी आवाज उठाते रहे हैं व सदैव युवाओं की आवाज उठाते नजर आते हैं। उनकी यह पैठ किसी और दल या उम्मीदवार के साथ लग जाते हैं तो उस उम्मीदवार की नैया अवश्य पार हो सकती है और बरवाला की सीट पर हरीश वर्मा की भूमिका महत्वपूर्ण हो सकती है। अब देखना है कि कौन सी पार्टी अपने कौन से नेता को बरवाला के मैदान में उतारती है और यहां के रण में कौन बाजी मारता है।
Leave a Reply