महारानी लक्ष्मीबाई कॉलेज नं 1 हरियाणा एयर स्कावडन हिसार की चयन प्रक्रिया आयोजित 

पाठकपक्ष न्यूज

हिसार, 21 अगस्त :  महारानी लक्ष्मीबाई कॉलेज भिवानी रोहिल्ला में नं 1 हरियाणा एयर स्कावडन एनसीसी की चयन प्रक्रिया आयोजित की गई। इस दौरान ठाकुर भार्गव दास सी सैं स्कूल स्थित नं 1 हरियाणा एयर स्कावडन एनसीसी हिसार के कमांडिंग आफिसर गु्रप कैप्टन एस श्रीनिवासन के निर्देशन में एनसीसी कैडेट्स का चयन किया गया।महाविद्यालय चेयरमैन श्री भारत भूषण प्रधान ने छात्राओं को इस चयन प्रक्रिया में पूरे उत्साहपूर्वक हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। महाविद्यालय डायरेक्टर डॉ नीलम प्रभा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि एनसीसी के द्वारा विधाथियों में एकता व अनुशासन का विकास होता है। महाविद्यालय प्राचार्या डॉ शमीम शर्मा ने कहा कि एनसीसी द्वारा युवाओं में चरित्र, भाईचारा, अनुशासन, धर्मनिरपेक्ष दृष्टिकोण, साहस की भावना और निस्वार्थ सेवा के आदर्शों का विकास होता है। एएनओ लै गुंजन शर्मा और सीटीओ नैंसी की अगुवाई में 60 छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर सार्जेंट मनीष गुप्ता ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय कैडेट कोर का मकसद युवाओं को सशस्त्र बलों में शामिल एवं प्रेरित करने के लिए अनुकूल वातावरण प्रदान करना है। सारजेंट भवानी सिंह चौहान, जीसीआई प्रिया कुमारी ने एनसीसी रूल के अनुसार विभिन्न प्रक्रियाओं जैसे 400 मीटर दौड़, हाइट, मेडिकल जांच व लिखित परीक्षा के माध्यम से छात्राओं का निरीक्षण किया। इसके उपरांत टॉप 21 कैडेट्स का परीक्षा के बाद चयन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.