राष्ट्रीय सनातन महासंघ का युवा सम्मेलन 3 दिसंबर को हिसार में : हरीश वर्मा

पाठकपक्ष न्यूज
हिसार, 16 नवम्बर : राष्ट्रीय सनातन महासंघ के तत्वावधान में व महासंघ के संस्थापक महामंडलेश्वर स्वामी
श्री धर्मदेव महाराज के पावन सानिध्य में सर्व समाज के ऊर्जावान देश प्रेमियों का युवा सम्मेलन 3 दिसंबर को
जीजेयू के ऑडिटोरियम में होगा। युवा सम्मेलन के संयोजक हरीश वर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय सनातन महासंघ
के संस्थापक महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव महाराज के सानिध्यमें सर्व समाज के युवा सम्मेलन में हरियाणा के
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर बतौर मुख्य अतिथि होंगे जबकि सम्मेलन की अध्यक्षता नगर निगम हिसार के
महापौर गौतम सरदाना करेंगे। हरीश वर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय सनातन महासंघ के पांच मुख्य उद्देश्य हैं
जिनमें देश भक्ति, नशा मुक्ति, मातृ-पितृ वंदन, जरूरतमंदों की सेवा व दृढ़ अनुशासन शामिल हैं। युवा वर्ग को
राष्ट्रीय सनातन महासंघ से जोड़ा जाएगा और देश व समाज की सेवा में संगठन अपना पूर्ण योगदान देगा।
संगठन के माध्यम से नशे आदि से दूर रहकर महासंघ से जुडऩे के लिए देश व समाज की सेवा के लिए प्रेरित
किया जाएगा। उन्होंने बातया कि इस सम्मेलन में 36 बिरादरी के युवा भाग लेेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.