विभिन्न संगठनों से जुड़े हरीश वर्मा इनेलो में हुए शामिल, अभय चौटाला ने पटका पहनाकर पार्टी में किया शामिल

पाठकपक्ष न्यूज

हिसार, 19 जून :  हिसार सनातन गौरक्षा महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष, विश्व हिंदू महासंघ के राष्ट्रीय सचिव, राष्ट्रीय कामगार संघ हरियाणा के मुख्य सहलाकर व धार्मिक सामाजिक संगठनों से जुड़े समाजसेवी हरीश वर्मा ने इंडियन नेशनल लोकदल के स्थानीय नेताओं के साथ इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला के आवास पर इनेलो में शामिल हुए। इस मौके पर इनेलो के प्रधान महासिचव अभय सिंह चौटाला ने उन्हें पार्टी का पटका पहना कर पार्टी में शामिल किया। इस मौके पर अभय सिंह चौटाला ने कहा कि पार्टी में पूरा उनका पूरा मान सम्मान होगा। वहीं हरीश वर्मा के समर्थकों ने उनके इस फैसले पर खुशी जाहिर करते हुए हिसार पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया।  इसी उपलक्ष्य में हरीश वर्मा ने प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए हरीश वर्मा ने कहा उनके साथियों व संगठन के कार्यकर्ताओ व कार्यकरणी के सदस्यों द्वारा एक बैठक कर निर्णया लिया गया था कि उन्हें समाज सेवा के साथ राजनीति में उतर कर भी जन सेवा करनी चाहिए। इसी उद्देश्य से सभी की सहमति से उन्होंने इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी में शामिल होने का मन बनाया। प्रेस कांफ्रेंस में इनेलो जिला अध्यक्ष सतबीर सिसाय, इनेलो लीगल सैल के जिला अध्यक्ष प्रदीप बाजिया, आईएसओ जिला अध्यक्ष साहिलदीप कास्वां, युवा प्रदेश महासचिव राजेश भाकर, इनेलो बीसी सेल प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश बेरागी, आईएसओ जिला उपाध्यक्ष सुखी मंगाली, जिला प्रवक्ता सचिन कांगड़ा, जिला महासचिव सौरव कांगड़ा आदि मौजूद रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.