विरेन्द्र नरवाल ने छोड़ी आम आदमी पार्टी, गुप्ता को भेजा त्यागपत्र

पाठकपक्ष न्यूज

हिसार, 25 अगस्त : आम आदमी पार्टी के युवा जिला प्रधान विरेन्द्र नरवाला ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता व पदों से त्यागपत्र देते हुए प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता को भेज दिया है। विरेन्द्र नरवाल ने प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता को भेजे त्यागपत्र में कहा है कि वे चार साल से युवा जिला अध्यक्ष के पद पर है लेकिन अब किन्हीं कारणों से पार्टी व पद छोड़ रहे हैं। उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष को बताया है कि चार वर्षों के दौरान उन्होंने अनेक लोगों को पार्टी ज्वाइन करवाई और पार्टी की मजबूती में अपना योगदान दिया। इसके अलावा भी जाने-अनजाने में उनसे गलती हुई है तो माफी चाहते हैं। उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता से इस्तीफा स्वीकार करने का आग्रह किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.