कहा, सरकार व प्रशासन की प्राथमिकता में है नागरिकों की समस्याओं का समाधान
पाठकपक्ष न्यूज
हिसार, 1 जुलाई : उपायुक्त प्रदीप दहिया ने सोमवार को लघु सचिवालय परिसर स्थित जिला सभागार में आयोजित समाधान शिविर में समस्याओं का समाधान त्वरित आधार पर करने के लिए अधिकारियों को तुरंत एक्शन लेने के निर्देश दिए। श्री दहिया ने बताया कि समाधान शिविर के दौरान नागरिक परिवार पहचान पत्र, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, और अन्य सरकारी योजनाओं तथा पुलिस विभाग से जुड़े मुद्दे लेकर पहुंचे थे, उनमें से अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही समाधान सुनिश्चित किया गया। उन्होंने बताया कि सरकार व प्रशासन की प्राथमिकता है कि नागरिकों को उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाए। अब तक रखी गई ज्यादातर शिकायतों का समाधान किया जा चुका है व जो लंबित हैं उनका भी समाधान जल्द सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इन समाधान शिविरों के माध्यम से प्रशासन यह सुनिश्चित करना चाहता है कि हर नागरिक को सरकारी सेवाओं तक आसान पहुंच प्राप्त हो और उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान हो। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा लगाये जा रहे समाधान शिविर आमजन की समस्या के निवारण के लिए कारगर साबित हो रहे हैं। आमजन द्वारा शिविर की सराहना की जा रही है क्योंकि उन्हें अपनी समस्याओं का समाधान कराने के लिए एक बेहतर मंच मिला है, जहां विभिन्न विभागों के अधिकारी एक छत के नीचे मौजूद रहकर उनकी समस्या का निराकरण करते हैं। इस अवसर पर हिसार पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण, हांसी पुलिस अधीक्षक मकसूद अहमद, जिला राजस्व अधिकारी चेतना चौधरी, डीएमसी वीरेंद्र सहारण, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी नरेंद्र सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपिका सारसर, सहायक सूचना एवं विज्ञान अधिकारी ज्योति, कष्टï निवारण समिति के सदस्य कृष्ण खटाना सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
Leave a Reply