स्वतंत्रता सेनानी सेठ जुगल किशोर लाहौरिया जी की स्मृति में विशाल नि:शुल्क मैडिकल व नेत्र जॉंच कैंप आयोजित

पाठकपक्ष न्यूज

हिसार, 11 अगस्त :  स्वतंत्रता सैनानी सेठ जुगल किशोर लाहौरिया जी की स्मृति में विशाल नि:शुल्क आंखों का चैकअप, ऑपरेशन एवं मेडिकल कैंप आज लाहौरिया चैरिटेबल हॉस्पिटल नजदीक लाहौरिया स्कूल हिसार में लगाया गया। इसमें शहर के जाने-माने डॉक्टर ने अपनी सेवाएं प्रदान की, जिसमें डॉ. विपिन गोयल नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉ. अनूप गोयल चर्म रोग विशेषज्ञ, डॉ. नीरज अग्रवाल नाक कान गला विशेषज्ञ, डॉ. नम्रता अग्रवाल नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉ. विनीता गोयल मेडिसन, डॉ. विनोद कुमार मेडिसन, डॉ. अमित यादव फिजियोथैरेपिस्ट, डॉ. पूजा छाबड़ा दंत रोग विशेषज्ञ, श्रीमती नैन्सी मेडिसन उपस्थित रहे। कैंप में 525 ओपीडी रही। कैंप में लाहौरिया धर्मार्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री प्यारेलाल लाहौरिया, सुरेंद्र लाहौरिया, राजीव लाहौरिया, विकास लाहौरिया, अमित लाहौरिया, राजेश लाहौरिया व लाहौरिया परिवार के अन्य सदस्य एवं लाहौरिया विद्यालय परिवार के सदस्य सम्मिलित हुए

Leave a Reply

Your email address will not be published.