बरवाला से भाजपा के प्रत्याशी हो सकते हैं जोगीराम सिहाग

पाठकपक्ष न्यूज

हिसार, 13 जुलाई (देवेन्द्र उप्पल): जिस प्रकार भारतीय जनता पार्टी और सरकार का विधायक जोगीराम सिहाग से तालमेल चल रहा है उससे आभास होता है कि वे बरवाला से भाजपा के प्रत्याशी भी हो सकते हैं। श्री सिहाग ने खुलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी की नीतियों की प्रशंसा की। आज विशेष बातचीत में श्री सिहाग ने बताया कि हलके में विकास कार्य उन्होंने विधायक बनते ही शुरू करवा दिए थे जिससे कोई भी गांव अछूता नहीं है। इन दिनों कई करोड़ की लागत से हलके में अनेक सड़कों का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। जजपा के बारे में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने दुष्यंत चौटाला का पार्टी का टिकट देने और विधायक बनाने का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैंने उनसे पांच वर्ष साथ रहने का वायदा करते हुए केवल मान-सम्मान देने का आग्रह किया था। मैं आज भी जजपा का सदस्य हूं। भविष्य के गर्भ में क्या है यह तो समय ही बताएगा। वैसे मैं भाजपा की विचारधारा का व्यक्ति हूं। समरण रहे कि श्री सिहाग को पिछले दिनों सर्व श्रेष्ठ विधायक घोषित करके सम्मानित किया गया था। कांग्रेस द्वारा हरियाणा में अगली सरकार बनाने के दावे पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि यूं तो अभय सिंह चौटाला भी ऐसा दावा कर रहे हैं। इसी प्रकार भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी दावा कर रहे हैं। परंतु प्रदेश में आज का माहौल भाजपा के पक्ष में है। क्या आप बरवाला विधानसभा चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी हो सकते हैं? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि यह तो समय ही बताएगा। उन्होंने बरवाला की जनता से आह्वान किया कि तीसरी बार भाजपा को प्रदेश की बागडोर सौंपने का काम करें। आपराधिक घटनाओं पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए श्री सिहाग ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बदमाशों पर नकेल डालनी शुरू कर दी है। तीनों बदमाशों को एनकाउंटर में ढेर करने का मतलब साफ है कि राज्य में बदमाशों के लिए कोई जगह नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.