हांसी में घर का ताला तोड़कर लाखों की चोरी

पाठकपक्ष न्यूज

हांसी, 23 अगस्त :  हांसी में रक्षाबंधन पर अपने भाई को राखी बांधने गई महिला के घर में घुसकर चोर लाखों का सामान चोरी करके ले गए। महिला जब अगले दिन वापस आई तो घर के ताले टूटे मिले। मामला विकास नगर का है। पीडि़त सोनिया ने बताया कि मेरी सास संजय बाला अपने लड़के के पास बहादुरगढ़ गई हुई थी और मैं रक्षा बन्धन के कारण अपने मायके राजथल में गई हुई थी। सोनिया ने बताया कि उनके मायके जाने से पहले अपने मकान को अच्छी तरह से ताला लगाकर बंद किया था। अगले दिन वापस घर आई, तो उसने देखा कि घर के ताले टूटे हुए थे। जब अंदर जाकर देखा तो सारा सामान इधर- उधर बिखरा हुआ पड़ा था। सोनिया ने जब कमरे की अलमारी देखी तो दोनों अलमारियों के लॉकर भी टूटे पड़े हुए थे। अलमारी में रखा सामान 9 ग्राम की सोने की जैंट्स अगूंठी, 4 ग्राम सोने की लेडीज अगूंठी, 4 ग्राम सोने के टॉपस, 4 ग्राम की कनोती सोने की, 10 तोले चान्दी की पजेब, 08 तोले चान्दी की पाजेब, 10 ग्राम चान्दी के सिक्के व अलमारी में रखें 93 हज़ार रूपए कैश चोरी हुए मिले। इसके बाद उसने दूसरी अलमारी देखी तो उसमें से 6 हज़ार नकद, एक जोडी पाजेब बच्चें की, एक जोड़ी पाजेब अन्य सामान गायब मिला। जिसके बाद सोनिया ने तुरन्त डायल 112 पर कॉल करके पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर आकर मौके का मुआयना किया और फोटो वगैरा लेकर हमें थाने में शिकायत देने के लिए कहा। सोनिया ने बताया कि इस चोरी से उसे लगभग 3 लाख रूपए का नुकसान हो गया है। सोनिया की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.