पाठकपक्ष न्यूज
हांसी, 17 नवम्बर : हांसी में इन दिनों चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है, पिछले कुछ दिनों से लगातार चोरी की वारदात में इजाफा देखा जा रहा है। पुलिस और उच्च अधिकारी चोरी
की वारदात पर चुप्पी साधे बैठे हैं। चोर वारदात को अंजाम देने में कामयाब हो रहे हैं,वहीं पुलिस इन चोरों को पकडऩे में नाकाम हो रही है। शहर में चोरी की वारदात से लोगों में दहशत
मची है और पुलिस प्रशासन अपराधियों के सामने कमजोर नजर आ रहा है। चोरी का ताजा मामला वीरवार देर रात सामने आया है। जहां बंद पड़े मकान में चोर आसानी से दाखिल हुए
और 25 हजार कैश, लाखों रुपये के गहने और कपड़ों पर हाथ साफ कर गए। हांसी में अज्ञात चोरों ने दहशत का माहौल बना रखा है। इसी सप्ताह में चोर शहर के पोस्ट इलाकों से
लेकर शहर की कॉलोनियों में दर्जनों चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं। शहर में चोरी की वारदातों में लगातार इजाफा होने से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। शहर में
चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है। हुडडा कॉलोनी आवास नम्बर 512 मैं विधवा कृष्णा सूद जोकि लम्बे समय से बीमार हैं रही है और वह अपने
दामाद मानव टुटेजा के आवास पर रह रही है। मानव टुटेजा ने बताया कि शुकेवर सुबह 7 बजे उनकी साली घर पर आई तो मकान का ताला टूटा हुआ पड़ा था। चोर घर के ताले
तोडक़र अंदर घुस गए और सारा किमती सामान चोरी कर ले गए। चोरी किए सामान में 2 सोने की बालियां, चांदी समेत 25 हजार कैश समेत नए कपड़े लेकर फरार हो गए। टुटेजा ने
बताया कि उन्होंने इस मामले की शिकायत पुलिस थाने में दी है।
Leave a Reply