हिसार : मानव जीवन का महत्व समझाने के लिए 19 नवंबर को सेक्टर-13 में गुरुदेव के सान्निध्य में आओ गुरु बुला रहे हैं कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस दौरान संघ दीपक श्री अजय मुनि जी
महाराज, हिसार के लाल श्री दिनेश मुनि जी महाराज एवं हिसार में दीक्षित श्री विनीत मुनि जी महाराज प्रवचन देंगे। 19 नवंबर को भाजपा जिला कोषाध्यक्ष तरुण जैन के कोठी नं. 1 स्थित सभागार में
प्रात: 8.45 से प्रात: 10.45 तक आयोजित होने वाले प्रवचन कार्यक्रम में गुरुदेव पाप, पुण्य, धर्म और मानव जीवन के मर्म से अवगत करवाएंगे। जीवन में अहिंसा व सत्य के नियमों की अनुपालना के
संदर्भ में भी विस्तार से चर्चा की जाएगी। इस दौरान भक्तों को मानव जीवन के विभिन्न पहलुओं को जानने व समझने का भी अवसर मिलेगा।
हिसार की श्री एस. एस. जैन सभा के तत्वावधान में आयोजित होने वाले आओ गुरु बुला रहे हैं कार्यक्रम में हिसार व आसपास के क्षेत्रों से काफी संख्या में श्रद्धालुगण पहुंचेंगे। उल्लेखनीय है कि श्री
अजय मुनि जी महाराज, श्री दिनेश मुनि जी एवं श्री विनीत मुनि जी महाराज चातुर्मास हेतु हिसार में पधारे हुए हैं। उनके प्रवचनों व दिव्य वाणी का लाभ भक्तों को निरंतर मिल रहा है।
19 नवंबर को सेक्टर-13 में आयोजित होगा आओ गुरु बुला रहे हैं कार्यक्रम

Leave a Reply