हिसार, 30 अप्रैल : न्यू इंडिया कॉन्वेंट स्कूल के छात्र इशान्त का स्कूल पहुंचने पर मिठाई खिला कर स्वागत किया गया। इशान्त ने हरियाणा स्टेट सब जूनियर/केडिट/जूनियर व सीनियर क्योरउगी ताईकवाँडो चैम्पीयनशिप 2024-25 मे स्वर्ण पदक जीता। कोच अभिषेक ने बताया कि हरियाणा स्टेट सब जूनियर/केडिट/जूनियर व सीनियर क्योरउगी ताईकवाँडो चैम्पियनशिप 2024-25 प्रतियोगिता 27-28 अप्रैल को कुरूक्षेत्र में आयोजित की गई थी। इस अवसर पर उपस्थित प्रधानाचार्या ने बताया कि इशान्त का चयन राष्ट्रीय सत्र पर हो गया है। इसके लिए उन्होंने इशान्त व सभी बच्चों को तह दिल से बधाई दी और आगे बढने के लिए प्रेरित किया।
न्यू इंडिया कॉन्वेंट स्कूल में पहुंचने पर इशान्त का हुआ भव्य स्वागत

Leave a Reply