क्या कांग्रेस नारनौंद हलके में सोनिया दूहन को दिकट देने का वायदा करेगी?

पाठकपक्ष न्यूज

हिसार, 1७ जून : चूंकि हरियाणा विधानसभा के चुनाव ज्यादा दूर नहीं है, इसलिए चुनावी चर्चाएं होनी शुरू हो गई हैं। नारनौंद हलका ने जयप्रकाश को बढिय़ा लीड देकर विजय में अपना योगदान दिया। इस हलके से डॉ. अजय चौधरी, जोकि कुमारी सैलजा के नजदीकी हैं, पार्टी टिकट के सशक्त उम्मीदवार हैं। एक नया नाम जो बड़ी तेजी से प्रभावी होकर उभरा है वह है सोनिया दूहन, जिनके बारे में कहा जाता है कि उन्हें हाईकमान का आशीर्वाद प्राप्त है। 

सोनिया दूहन ने हाल ही में नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी छोड़ी है परंतु अभी तक कांग्रेस में औपचारिक रूप से शामिल नहीं हुईं। ऐसा सुनने में आया है कि यदि कांग्रेस पार्टी उन्हें नारनौंद से टिकट देने का पूर्ण आश्वासन देगी तो वे कांग्रेस में शामिल हो जाएंगी और यहां से चुनाव लड़ेंगी। अपनी पुरानी पार्टी छोडऩे के बाद वे सोनिया गांधी, राहुल गांधी और भूपेंद्र सिंह हुड्डा से भेंट कर चुकी हैं। तीसरा नाम जो सामने आया है वह है डॉ. रामभगत शर्मा जोकि यहां के पूर्व विधायक हैं और अच्छी छवि के स्वामी हैं। दल-बदल की समस्या उनके आड़े आ सकती है अन्यथा हलके में उनकी पकड़ अच्छी है। कांग्रेसी नेता जस्सी पेटवाड़ यहां से दो चुनाव लड़ चुके हैं और पार्टी की टिकट की दावेदारी जता रहे हैं। विदित हुआ है कि वे चुनाव अवश्य लड़ेंगे। इसके अतिरिक्त जनता का माहौल देखते हुए अनेक पार्टी नेता और कार्यकर्ता टिकट पाने के महत्वाकांक्षी बन गए हैं, जिनके नाम निम्रलिखित हैं- सुदेश गोयत, सुरेंद्र पंघाल, कुलवंत मोर, राजवीर मोर, रणदीप लोहान, बलराज सिंघवा, अनिल मोर व उपेंद्र डाटा। 

पार्टी जिसे भी टिकट देगी ये सब एकजुट होकर उसके लिए काम करेंगे, इसमें संशय नहीं है परंतु फिलहाल भूपेंद्र-सैलजा की धड़ेबंदी का असर यहां स्पष्ट है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.