जनसंपर्क अभियान चलाकर वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक मंगालीवाला ने की लोगों से मुलाकात
पाठकपक्ष न्यूज
हिसार, 21 अगस्त : वरिष्ठ कांग्रेस नेता व जनसेवक अशोक मंगालीवाला द्वारा चलाए गए जनसंपर्क अभियान को हिसार विधानसभा क्षेत्र में भरपूर समर्थन मिल रहा है। इस अभियान के तहत मंगालीवाला ने विभिन्न बाजारों, अनाज मंडी व कॉलोनियों में जनसंपर्क साधकर लोगों से मुलाकात की। लोगों ने जहां फूल मालाएं व पगड़ी पहनाकर अशोक मंगालीवाला का सम्मान किया, वहीं मंगालीवाला ने उनकी समस्याओं को साझा करते हुए उनके यथासंभव निदान का आश्वासन दिया। विभिन्न बैठकों के दौरान वरिष्ठ नेता मंगालीवाला ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार व महिला सशक्तीकरण के लिए उनके पास काफी सशक्त योजनाएं हैं। जनप्रतिनिधि के रूप में कार्य करने का अवसर मिलते ही सभी योजनाओं को तुरंत प्रभाव से अमलीजामा पहना दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के लिए स्वच्छता का होना अत्यंत आवश्यक है। इसलिए वे अपने स्तर पर बहुत से शौचालयों का निर्माण करवाकर उनका रखरखाव भी करवा रहे हैं। इसके अतिरिक्त उनकी टीम के सदस्य समय-समय पर विभिन्न स्थानों पर जाकर फॉगिंग करके मच्छरों से निजात दिलाने की मुहिम पर भी कार्य करते हैं। उन्होंने बताया कि इस अभियान को आगे बढ़ाते हुए बस स्टैंड, महिला विश्वविद्यालयों, बाजारों व सार्वजनिक सुलभ शौचालयों को सुविधापूर्ण बनवाया जाएगा। इसके साथ-साथ जर्जर पड़े स्थलों, विद्यालयों व सार्वजनिक उद्यानों के रख-रखाव व सौंदर्यीकरण की व्यवस्था भी करवाई जाएगी। पिछड़ी बस्तियों में साफ-सफाई, नालियों, सीवर व पेयजल से जुड़ी दिक्कतों का भी निराकरण किया जाएगा।
Leave a Reply