पाठकपक्ष न्यूज
हिसार, 21 अगस्त : संजना सातरोड ने कहा कि 25 अगस्त को होने वाली शंखनाद रैली एतिहासिक होगी क्योंकि यह रैली राजनीतिक तो है लेकिन इस रैली में अपनापन है। उन्होंने बताया कि अपने बुजुर्गों के कहने पर कांग्रेस पार्टी से टिकट के लिए आवेदन किया है। अगर पार्टी से टिकट नहीं मिला तो भी चुनाव लड़ेंगे क्योंकि हलके के उन लोगों को निराश नहीं कर सकते जो उम्मीद लगाए बैठे हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि महिलाओं की जागरूकता को लेकर विशेष फोकस करती हूं। महिला रोजगार, महिला लागरूकता, महिला मोबिलिटी मेनीफिस्टो में शामिल किए हैं।
Leave a Reply