द ई 5 महिला महाविद्यालय में एक दिवसीय पुस्तक मेले का आयोजन

द ई 5 महिला महाविद्यालय में एक दिवसीय पुस्तक मेले का आयोजन

पाठकपक्ष न्यूज

हांसी, 21 अगस्त :  द ई 5 महिला महाविद्यालय गढ़ी हांसी में मंगलवार को एक दिवसीय पुस्तक मेंले का आयोजन किया गया। जिसमें करीब सभी विषय पर आधारित पुस्तके की  कॉलेज सभा घर में प्रदर्शनी लगाई गई। इसमें इतिहास, संस्कृति, उपन्यास, कविता, कहानी, जनरल नॉलेज, प्रतियोगिता, धार्मिक आदि की पुस्तक लाई गई। यह मेला छात्राओ को पुस्तक पढऩे की रुचि जागृत करने के मकसद से लगाया गया। पुस्तक मेले का उद्घाटन कालेज के प्राचार्य डॉ. रामप्रताप ने रिबन काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि किताबें मनुष्य की सबसे अच्छी दोस्त होती है जो मनुष्य को ज्ञान बढ़ाने के साथ देश और दुनिया से अवगत कराती है। पुस्तकों के माध्यम से अतीत के ज्ञान और अनुभव को संचित किया जाता है। उन्होंने छात्रों को पुस्तकों से जुड़े रहने की प्रेरणा दी। उन्होंने छात्राओं को प्रेरणायक संदेश दिया। ‘पुस्तकें ज्ञान का भंडार हैं, जो हमें जीवन जीने का तरीका सिखाती हैं।Ó यह प्रोग्राम पुस्तकालय विभाग की अध्यक्ष श्रीमती सुमन की देखरेख में हुआ। पुस्तकालय में पुस्तकों के महत्व पर कहा कि जहां पुस्तकों में लिखी बातों का आधार होता है वही इंटरनेट में प्राप्त सूचनाओं भ्रम पैदा करती हैं। इस अवसर पर कॉलेज के सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे और छात्रों ने पुस्तकों के प्रति अपनी रुचि दिखाई व आवश्यकता अनुसार पुस्तके खरीदी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.