पर्यावरण को संरक्षित कर आने वाली पीढियां को दें स्वस्थ जीवन का आशीर्वाद : विधायक विनोद भयाना

पाठकपक्ष न्यूज

हांसी, 13 जुलाई :  विधायक विनोद भयाना ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत गीता चौक पार्क में पौधारोपण कर हलकावासियों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए पौधारोपण के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। विधायक ने पौधारोपण करने के उपरांत उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए कहा बढ़ते प्रदूषण से मानव को अनेक प्रकार की जानलेवा बीमारियां घेर रही है। इन बीमारियों से हर हाल में बचाना होगा। इसके लिए पौधारोपण सबसे कारगर उपाय है। विधायक ने कहा कि हांसी क्षेत्र को हरा भरा बनाने के लिए वन विभाग के माध्यम से साढ़े 4 लाख पौधे रोपित करवाए जाएंगे। इनमें  1 लाख 55 हजार  पौधे मुफ्त जनता को उपलब्ध करवाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि लोगों की मांग बढ़ती है तो पौधों की संख्या भी बढ़ाना सुनिश्चित करें। पौधा रोपित करने की इच्छा रखने वाला कोई भी व्यक्ति पौधे से वंचित नहीं रहना चाहिए। विधायक ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा किसने की आमदनी बढ़ाने के लिए अनेक योजनाएं लागू की है। उनमें मुफ्त पौधारोपण की योजना भी एक है। उन्होंने कहा कि चालू बरसाती मौसम में हांसी क्षेत्र में 2 लाख 20 हजार क्लोनल सफेदे के पौधे किसानों के खेतों में मुफ्त लगाए जाएंगे। इस अवसर पर जिला वन अधिकारी रोहतास बिरथल, क्षेत्रीय वन अधिकारी रमेश कुमार, भवन में सड़क निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता अनिल नरवाल, वन विभाग से सुमित सहरावत, कई विभागों के अधिकारी, भाजपा मंडल अध्यक्ष अशोक ढालिया, सुरेंद्र सरदाना, सुरेश खिचड़, दुनीचंद ,पंकज कोचर, बलवान, अजय भारद्वाज, अभय राम, महावीर, रामलाल तथा नवदीप सहित क्षेत्र के अनेक और मान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.