पाठकपक्ष न्यूज, हिसार, 14 मई : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में बीएस मॉडर्न स्कूल, ऋषि नगर के विद्यार्थियों ने सराहनीय प्रदर्शन किया। मुख्याध्यापिका मंजु गांधी ने बताया कि कुल 17 छात्रों ने परीक्षा दी। सभी छात्र प्रथम श्रेणी में पास हुए। छात्र शिवम 96 प्रतिशत अंकों के साथ स्कूल में प्रथम रहा। चांदनी 93 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय, प्रिंस 91 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान पर व पुष्कर 90 प्रतिशत अंकों के साथ चौथे स्थान पर रहा। स्कूल की कार्यकारिणी समिति के सभी सदस्यों ने सभी छात्रों उनके अभिभावकों को तथा स्टाफ सदस्यों को बधाई दी।

Leave a Reply